लालन प्रभु मनोरथ की तैयारियां में सज रहा उदयपुर का श्रीनाथ मंदिर

पुरुषोत्तम मास में दर्शनों के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
शुक्रवार को श्रीनाथ जी मंदिर में कलियों का श्रृंगार दर्शन

lalan mnorth teyarilalan mnorth teyari bethk udaipur shri nath ji mndir meउदयपुर में 14 – 15 जुलाई को आयोजित लालन मनोरथ को लेकर तैयारियां जोरों पर हे लालन मनोरथ की तैयारियोन के तहत श्रीनाथ जी मंदिर को भव्य सजाया जारहा हे
श्री लालन मनोरथ समिति की गुरूवार को तैयारियों को लेकर श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में सह सरक्षक धर्मनारायण जोशी ने बताया की श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में रंग रोगन के बाद अब कलात्मक पारम्परिक बृज शैली में चित्राम बनाए जारहे हे जिसमे हाथी , द्वारपाल , फूल पत्ती की बेलें बनाई जा रही हे , बैठक में अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद राजस्थान के अध्यक्ष राजेश भाई मेहता ने बताया की शोभायात्रा में शरीक होने वाली महिलाओ के लिए विषेश रूप से तैयार करवाई गयी हरे रंग की लहरिया साडी निश्चित न्योछावर पर वितरित की जा रही हे इस हेतु मंगला बेन को सयोजक बनाया गया हे , मनोरथ समिति के सह सरक्षक कन्नू भाई ने बताया की लालन मनोरथ के निमंत्रण पत्र शहर और देश विदेश में वैष्णव भक्तों को निमंत्रित करने हेतु भिजवाने का कर्म भी जारी हे ,बैठक में मनोरथ समिति के पदाधिकारी जयंतीलाल पारीख जन सम्पर्क प्रभारी हेमेन्द्र श्रीमाली , श्री नाथ मंदिर उदयपुर के अधिकारी लीलाधर पालीवाल , विजय प्रकाश विप्लवी आदि पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये
श्री नाथ मंदिर उदयपुर के अधिकारी लीलाधर पालीवाल ने बताया की शुक्रवार को उदयपुर श्रीनाथ जी मंदिर में शाम को भोग आरती दर्शन में परुषोत्तम मास के तहत ठाकुर जी को कली का श्रृंगार धारण कराया जाएगा

जयंतीलाल पारीख
अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद उदयपुर शाखा

error: Content is protected !!