2004 बैंच के पुलिस अधिकारी गौरव श्रीवास्तव नागौर के नए एसपी बने है l श्री श्रीवास्तव एक जांबाज अधिकारी माने जाते है l ये पूर्व में अजमेर एंव सीकर में पुलिस अधीक्षक रह चुके है ये सी आई डी क्राइम बांच एंव आंतकवाद निरोधक दस्ते में भी सेवाएं दे चुके है इन्हे साइबर क्राइम ,अत्याधुनिक हथियार एंटी नक्सल एंव टेरेरिस्ट इन्वेस्टिगेशन में विशेष महारथ हासिल है युवा अधिकारी का नागौर में तहे दिल से स्वागत है आशा करते है , आपकी कप्तानी में नागौर पुलिस प्रशासन जिले के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा l
नागौर के युवा की फेसबुक वाल से साभार
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/gaurav-shreevastav.jpg)