बाड़मेर / बायतु। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दूसरे दिन तेरापंथ भवन बायतु में आयोजित शिविर के अवसर पर महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रवण जी की विदुषी शिष्या साध्वी संघप्रभा के सान्निधय मनाया गया जिसमें स्थानीय तेरापंथ भवन के विशाल प्रांगण में प्रातः 9 बजे 10 बजे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित गया। साध्वी संघप्रभा ने अपने मंगल प्रवचन में कहा की योग भारत की एक प्राचीन विद्या हैं। योग ने पुरे विश्व को शांतिपूर्ण स्वस्थ तनावमुक्त और आनंदमय जीवन जीने का आमोद मन्त्र सिखाया हैं। महर्षि पतंजलि ने हठयोग प्रदिका, आचार्य हेमचन्द्र ने योगशास्त्र, आचार्य तुलसी मनोनुशासनम् तथा आचार्य महाप्रज्ञा ने जैनयोग एंव प्रेक्षाध्यान जैसे ग्रंथो द्वारा व श्री कृष्ण ने गीता में योगमय जीवन शैली ऊर्जा और स्पूर्ति का अपूर्व माध्यम बताया। कार्यक्रम में अनिल दाधीच ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा की योग ही स्वस्थ जीवन का राज हैं। इस मौके पर खास टूर से दिल्ली से पधारे योग प्रक्षिशक ललित डागा ने विभिन्न क्रियाओ का शानदार प्रस्तुतिकरण किया। इस कार्यक्रम की जानकारी तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष राकेश जैन ने दी।
जगदीश सैन पनावड़ा
dokadamganvkior.blogspot.com
+91 9799234612,+91 9829226096