रामद्वारा को सुचारू करने की पहल

rajsamandराजसमन्द। माहेश्वरी समाज राजसमन्द की कार्यकारणी की बैठक शनिवार रात्रि 9 बजे माहेश्वरी समाज राजनगर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष महेंद्र देवपुरा ने की। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति की समीक्षा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से मालीवाड़ा स्थित रामद्वारे को सुचारू रखने का निर्णय लिया गया की रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रमुख पीठाधीश्वर श्री रामदयाल जी महाराज शाहपुरा को समाज का सहमति पत्र प्रत्यक्ष रूप से सौंप कर उनके प्रतिनिधि को स्थाई रूप से निवास करने का आग्रह किया जाएगा जिससे रामद्वारे की धार्मिक गतिविधियाँ निर्बाध रूप से चलती रहे। बैठक में पुराने भवन के क्रय-विक्रय व वर्तमान भवन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी कई निर्णय लिए गए। इस दौरान सचिव सतीश हेडा, कोषाध्यक्ष उमेश निष्कलंक, सदस्य सत्यनारायण अजमेरा, मधुप्रकाश लड्ढा, शंकरलाल लड्ढा आदि सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!