गोमती-उदयपुर फोरलेन परियोजना की गूंज संसद में

शून्यकाल में सांसद राठौड़ ने उठाया गलत डी पी आर का मुद्दा
संसद में केलवा राजसमन्द नाथद्वारा और फियावडी का नामजद उल्लेख
राठौड़ केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले

hari om singh rathour 2राजसमन्द। राजसमन्द सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा में शून्यकाल में निर्माणाधीन गोमती से उदयपुर और भीलवाड़ा से राजसमन्द तक बन रही फोरलेन परियोजना का मुद्दा उठाते हुए कहा की दोनों ही परियोजनाओं की डी पी आर ही गलत बनाई गई हे इसमे जो भी सुधार किया जा सके करना चाहिए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने सोमवार को मानसून सत्र के शून्यकाल में राजसमन्द जिले के केलवा, राजसमन्द, नाथद्वारा और फियावडी का विशेष रूप से नामजद उल्लेख करते हुए कहा की परियोजना की डी पी आर में त्रुटियों की सजा आम जनता को मिल रही हे, जँहा जितना कार्य हो गया हे और जो कार्य निर्माणाधीन हे उसमे यथा संभव हो सके उतना सुधार अवश्य करना चाहिए। राठौड़ ने उक्त निर्माण कार्य की सभी परिस्थितियों का संसद में उल्लेख करते हुए कहा की अंडरपास नही होने की वजह से जँहा आबादी और विद्यालय दो भागों में विभक्त हो गए वँही कृषक और कृषि भूमि भी सड़क की विपरीत दिशा में स्थित हो गए हैं इसलिए सरकार से विशेष आग्रह हे की निर्माण कार्य में जितना परिवर्तन किया जा सके करे और जनता का राहत दे, इससे संभावित दुर्घटनाओं को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। सांसद राठौड़ ने इस सम्बन्ध में केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर उन्हें लिखित पत्र सौंपा जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्दी ही ठोस कदम उठाने का विश्वास दिलाया।

error: Content is protected !!