शुभम राखी एग्जीबिशन का आगाज 31 से

इस बार ग्रीन बाजार होगा खास आकर्षण, 150 से भी अधिक स्टॉल्स पर मिलेंगे देश-दुनिया के बेहतरीन प्रॉडक्ट्स
jaipur newsजयपुर। शुभम क्लब की ओर से पिछले 30 सालों से लगातार आयोजित की जा रही राखी एग्जीबिशन इस बार 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को सुबह 11 बजे देश की ख्यातिनाम कुकरी क्वीन नीता मेहता करेंगी। क्लब की अध्यक्ष ज्योति जैन और दिव्या सिंघानिया ने बताया कि प्रदर्शनी में इस बार 150 से भी अधिक महिला उद्यमी अपने प्रॉडक्ट्स की स्टॉल्स लगाएंगी, जिनमें राजस्थान के अलावा दिल्ली, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पं. बंगाल और कर्नाटक की वुमन एंटरप्रेन्योर्स भी शामिल होंगी। इसके अलावा फूड जोन व कैफेटेरिया भी होंगे।
प्रदर्शनी में इस बार एक से बढ़कर एक राखियों के अलावा कपड़े, ज्वैलरी, गिफ्ट आइटम्स, बैग्स व पर्स, एसेसरीज, साडिय़ां, सूट्स, क्रॉकरी, बच्चों के खिलौने एवं स्टेशनरी सहित कई उत्पाद डिस्प्ले किए जाएंगे। सबसे अधिक आकर्षण ग्रीन बाजार होगा, जिसके तहत करीब 15 स्टॉल्स पर गार्डनिंग प्रॉडक्ट्स, प्लांट्स, खिलौने, एसेसरीज, बोनसाई एवं घर को सजाने के काम आने वाले ग्रीन व रिसाइकलिंग उत्पादों की विस्तृत रेंज होगी। बकौल डागा व प्रीति, प्रदर्शनी से होने वाली समस्त आय जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
सुजाता डागा, आयोजक
मो.: 9829010707

प्रीति अग्रवाल, आयोजक
मो.: 9414169778

error: Content is protected !!