वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प राष्ट्र व्यापी योजना : साध्वी ऋतम्भरा

निराश्रित बालक-बालिकाओ के लिए एक रुपया प्रतिदिन का सहयोग
गुरु पूर्णिमा पर साध्वी ने किया पोस्टर और तस्वीर का विमोचन

Screenshot_2015-08-01-16-37-39राजसमन्द। गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतम्भरा ने “वात्सल्य सहयोग – एक पवित्र संकल्प ” योजना की राष्ट्र व्यापी शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा की यह एक ऐसा संकल्प हे जिसमे कोई भी व्यक्ति एक रूपये प्रतिदिन के सहयोग के साथ अपने व अपने परिवार को इस प्रकल्प से जोड़ कर सेवा संकल्प कर सकता हे। साध्वी ने कहा की छोटे छोटे लक्ष्य और संकल्प से बहुत बड़ी बड़ी सफलताएँ प्राप्त की जा सकती हे। वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में गुरु पूजन से पूर्व देश भर से आये बुद्धिजीवियों, धर्मज्ञाताओं और वात्सल्य प्रेमियों के समक्ष ‘वात्सल्य सहयोग-एक पवित्र संकल्प ‘ के पोस्टर और लैमिनेटेड तस्वीर का विमोचन करते हुए कहा की हर एक को इस संकल्प से जुड़ना चाहिए । इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग निराश्रित बालक-बालिकाओं के भविष्य संवारने के लिए किया जाएगा। वात्सल्य समिति ने बताया की इस योजना की शुरुआत सर्व प्रथम राजसमन्द से की गयी हे। विमोचन के दौरान समिति के मधुप्रकाश लड्ढा, राकेश गौड़, किशन सिंह, भगवत सिंह, कैलाश माली, मोना शर्मा, राधा गौड़, नरेंद्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!