स्वाधीनता दिवस समारोह डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में

bikaner samacharबीकानेर,13 अगस्त। स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि वन,पर्यावरण मंत्राी एवं जिला प्रभारी मंत्राी राजकुमार रिणवा 15 अगस्त को झण्डारोहरण करेंगे।
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर,गुरूवार को डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में महाअभ्यास करते हुए कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरिप्रसाद पिपरालिया ने महाअभ्यास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने झण्डारोहण कर,मार्चपास्ट की सलामी ली ।
जिला स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को परेड कमाण्डर श्रीमती कलावती के नेतृत्व में मार्च पास्ट होगी। मार्चपास्ट में राजस्थान पुलिस,तृतीय और दसवीं आर.ए.सी.बार्डर और अरबन होम गार्डस,बी.बी.एस.,स्टुडेन्ट पुलिस कैडेड्स,एन.सी.सी (महारानी सुदर्शना कॉलेज),गाईड ,सोफिया स्कूल की टुकडियां शामिल होगी। इसके अलावा शहर की करीब 35 स्कूलों के 12 सौ से अधिक छात्रा-छात्राएं व्यायाम,योगा,भारतीयम का सामुहिक प्रदर्शन करेंगे। विशेष योग्यजन बालक-बालिकाएं देशभक्ति से ओतप्रोत सामुहिक गीत की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। साथ ही जूडो कराते और पैरासेलिंग और सामूहिक गीत पर राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा और मुख्य अतिथि उल्लेखनीय सेवाओं,मेघावी विद्यार्थियों व समाज सेवा के क्षेत्रा में काम करने वालों को सम्मानित करेंगे।
स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा टाउन हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 5.30 बजे प्रारंभ होगा।

error: Content is protected !!