जयपुर 19 अगस्त। प्रदेश की दो ग्राम पंचायत बस्सी और थलवाड़ में हुए पंचायत आम चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जयपुर जिले की पंचायत समिति बस्सी की ग्राम पंचायत बस्सी में सामान्य वर्ग से श्री विनोद कुमार शर्मा सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि श्री सुजीत सिंह यादव उप सरपंच के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत बस्सी में 35 वार्ड पंच भी चुने गए, जिनमें 2 निर्विरोध भी हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री अषोक जैन ने चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि बस्सी के साथ ही जालौर जिले की पंचायत समिति सायला की ग्राम पंचायत थलवाड़ में हुए आम चुनाव में अनुसूचित जाति के उम्मीदवार श्री बूटाराम सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि श्री पुकसिंह उप सरपंच के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत थलवाड़ में 13 वार्ड पंच भी चुने गए, जिनमें 9 निर्विरोध हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों ग्राम पंचायतों में गत 17 अगस्त को चुनाव हुए थे।
