नासिक पुलिस प्रशासन अधिकारियों खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन

हिंदू धर्म के सबसे बडे़ रक्षक जगदगुरु स्वामी शकंराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का त्रयम्बकेश्वर के पुलिस व मेला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किये गये अपमान के सन्दर्भ में जिला कलक्टर जयपुर के माध्यम से
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन

माननीय प्रधानमंत्री
IMG-20150907-WA0047श्री नरेन्द्र मोदी जी
नई दिल्ली (भारत सरकार)
द्वारा- श्री जिला अधिकारी महोदय,

विषय- जगद्गुरू श्री शंकराचार्य जी के साथ हुई अमानवीय घटना व हिन्दू धर्म के अपमान करने वाले नासिक पुलिस प्रशासन अधिकारियों खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन !

हिन्दुस्तान के समस्त हिन्दुओं की महान विभुति श्री श्री 1008 परम् पूज्य ज्योतिष्पीठ द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ 28 अगस्त 2015 रात्रि 11ः30 बजे जब गुरूजी शाही स्नान करने के लिए कुशावत कुण्ड की ओर जा रहे थे,, तब स्थानीय पुलिस ने गुरूजी की गाड़ी को रोका और गाडी से लाल बत्ती उतार कर गाडी को थाने ले जाने के लिए अड़ गये। यही नही, गुरूजी को दी गई जेड़ प्लस सुरक्षा (जो कि गृहमंत्री, केन्द्र शासन के द्वारा प्रदत्त है।) उनके कर्मियों को भी गाडी सहित थाने ले जाया गया, जबकि गुरूजी को लाल बत्ती मध्यप्रदेश राज्यपाल द्वारा प्रदत्त की गई है जो कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में वैघ व मान्य है। जब भी जगद्गुरू जी कही भी जाते है। तो उनको स्कॉर्ट करने महाराष्ट्र पुलिस ले जाती है, जबकि उस दिन उपस्थित पुलिसकर्मियों ने त्रयम्बकेश्वर का रास्ता मालूम नही होना बताया। इसलिए मध्य प्रदेश पुलिस को स्कॉर्ट करना पड़ा और रात 12 बजे पुलिस वाले गुरूजी के विश्राम स्थल पर पहुचकर गाडी को थाने ले जाने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगे और गुरूजी को बिना किसी वज से परेशान व प्रताड़ित किया। अन्य दूसरा वाहन भी उपलब्ध नही करवाया गया था। प्रशासन ने गुरूजी को शाही स्नान से रोकने की भरपूर कोशिश भी की।
गुरूजी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द को अपमानित करने के लिए तथा हिन्दु धर्म को ठेस देने की मंशा को लेकर महाराष्ट्र प्रशासन ने यह साजिश रचि। हिंगलाज सेना राजस्थान के प्रभारी श्री ब्रहम्चारी तीर्थानन्द स्वामी, प्रदेश अध्यक्ष इन्दिरा लाम्बा, प्रदेश एवं संयोजक नवनीत कुमार एवं समस्त हिंगलाज सेना हस्ताक्षरयुक्त पत्रों द्वारा श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व राजस्थान मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा जी राजे से निवेदन व आग्रह करती है कि वे जगद्गुरू शंकराचार्य के साथ हुआ अपमान व दुर्वव्यवहार हिन्दु धर्म के अपमान व इसके लिए जिम्मेदार मेला प्रशासन अधिकारियों तथा त्रयम्बकेश्वर पुलिस द्वारा अमानवीय हरकत करने पर, हिन्दु धर्म के सबसे बडे रक्षक व करोडो हिन्दुओं के गुरू के साथ हुई निदनीय घटना की जाच कर दोषियो को उचित सजा दिलावाये।
आपसे निवेदन है कि इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये और सत्यता का पता कर करोडो हिन्दुओं धर्म के लोगो के सामने सच्चाई लाई जाये, अगर जल्द ही हम हिन्दुओं को हिन्दुत्व के सम्मान के लिए व हिन्दु धर्म की रक्षा हेतु उचित न्याय नही मिला तो हिंगलाज सेना समस्त भारत में पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेगी और धरने प्रदर्शन सम्पूर्ण भारतवर्ष में शुरू करेगी।
अतः माननीय प्रधानमंत्रीजी और राजस्थान की मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि शीघ्र ही उपरोक्त मामले की जाँच कर हिन्दुआंे के विश्वास को बनाये रखे और हिन्दुओं को न्याय दिलावें।
सहयोग व शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा में।
प्रदेशाध्यक्ष हिंगलाज सेना
इन्दिरा लाम्बा
मो.ः 97199400900

error: Content is protected !!