सांसद राठौड़ राजसमन्द में, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज सांसद कक्ष में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 8 सितम्बर मंगलवार को कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर समस्याओं का निराकरण करेंगे।

error: Content is protected !!