रिलायन्स इंडस्ट्रीज का है ईटीवी-जगदीश चन्द्रा

etvईटीवी न्यूज चैनलों के हैड जगदीश चन्द्रा ने कहा कि अब ईटीवी रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। 9 सितम्बर को हैदराबाद में रामोजीराव फिल्म सिटी में ईटीवी के आध्ुानिक फ्लोर के उद्घाटन समारोह में जगदीश चन्द्रा ने कहा कि नई तकनीक वाले इस फ्लोर पर आठ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और आने वाले दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से ईटीवी में और पूंजी निवेश किया गया। ईटीवी का जो नया रूप निखर कर आया है, उसमें अब ईटीवी राष्ट्रीय न्यूज चैनलों के साथ मुकाबला करेगा। इस मौके पर ईटीवी के सभी प्रदेशों के ब्यूरो चीफ भी उपस्थित थे, जिन्होंने ईटीवी की तरक्की का श्रेय जगदीश चन्द्रा को दिया।

(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!