राशन कार्ड के आवेदन की रसीद पर भी मिलेगी सामग्री
डाक बंगले में मंत्री भडाना को कई पदाधिकारियों द्वारा राशन व्यवस्था सही नहीं होने की शिकायत की। जिस पर मंत्री भडाना ने प्रवर्तन निरीक्षक अमरेन्द्र मिश्रा को लताड़ लगाते हुए व्यवस्था सुधारने व तय मानकों के अनुसार वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। प्रवर्तन अधिकारी ने आंवटन पूरा नहीं होने की बात कही तो मंत्री ने आंवटन पूरा कराने का भी आश्वासन दिया। यहां कुछ देर रूकने के बाद मंत्री भडाना आसीन्द सवाईभोज के लिए रवाना हो गये।
डाकबंगले में मंत्री हेमसिंह भडाना ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर उपभोक्ता को इस व्यवस्था का पूरा लाभ मिल रहा है जिससे सभी संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि नवीन राशन कार्ड के ईमित्र पर आवेदन की रसीद के आधार पर भी उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है।
मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत जल्दबाजी में निर्णय लेकर जो सूची तैयार की जिसमें अधिकांश समर्थ परिवार भी शामिल हो गए। अब हमारी सरकार द्वारा योजना के मापदंडानुसार सूची का पुनरीक्षण कर पात्र लोगों की समीक्षा कर रही है।
उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए आनन फानन में खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर कई अपात्र व्यक्तियों को भी जोड़ दिया, जिससे गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चालू प्रांरभ की अन्नपूर्णा भंडार योजना को बेहतर बताते हुए कहा कि इससे दैनिक उपभोग की हर वस्तु उपभोक्ता को सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी की मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश के आठ जिलो में पीओएस मशीने लग चुकी है और शेष में भी जल्द लग जाएगी। मंत्री भडाना ने राशनकार्डों को सत्यापित कराने को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
सभी दुकानों पर पहुंचे सामग्री
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि आमजन को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ऐसी व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि समय पर खाद्य सामग्री उचित मूल्य की दुकान पर पहुंच सके। भडाना ने रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अमरेंंद्र मिश्रा को निर्देश दिया कि इन दुकानों पर नॉन-पीडीएस सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए सक्रियता दिखाते हुए काम करें। खाद्य मंत्री ने अन्नपूर्णा भण्डार योजना के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।