प. दीनदयाल कर्मयोगी थे- सांसद राठौड़

जन्मस्थली धानकिया में हुआ राष्ट्रिय स्मारक का शिलान्यास
hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक सच्चे रूप में कर्म योगी थे। जयपुर के धानकिया ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राष्ट्रिय स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद राठौड़ ने कहा की पुरे विश्व को एकात्म मानववाद का सूत्र देने वाले पंडित उपाध्याय की जन्म स्थली धानकिया ग्राम इतिहास में हमेशा स्मरणीय रहेगा। ये इस मिट्टी का ही पूण्य प्रताप हे जो दीनदयाल जेसे कर्मयोगी पेदा हुए। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म जयपुर जिले के धानकिया ग्राम में हुआ था। और पंडित जी के जन्म जयंती के अवसर पर धानकीया में राष्ट्रिय स्मारक का शिलान्यास किया गया। निर्माण कार्य राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के तहत 4500 वर्ग मीटर में किया जाएगा। जिसका कुल खर्च 5 करोड़ रूपये आएगा। इस अवसर पर प्राद्धिकरण के चेयरमेन ओंकारसिंह लखावत, सीईओ टीकमचंद बोहरा भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!