भारतीय लड़के जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आगे आया पाकिस्तानी वकील

a1सरहद पार से / 12 अगस्त 2013 को खोखरापार सरहद में पकड़ा गया भारतीय बालक जितेंद्र अर्जुनवार निवासी सिवनी मध्यप्रदेश बारघाट पुलिस थाना क्षेत्र पाकिस्तान में विदेशी अधिनियम के तहत अपनी सजा पूरी करने के बाद भी पिछले दो माह से किशोर जेल हैदराबाद में भुगत रहा हैं।।पाकिस्तान के उच्च न्यायलय के वकील मुहम्मद अली ने जितेंद्र के केश को जिला सत्र न्यायलय से अतिरिक्त सत्र न्यायलय उमरकोट में स्थानांतरित करवाने के बाद उसे रिहा कर परिजनों को सौंपने के लिए वाद दायर किया।।उन्होंने यूनाइटेड नेशन हायर कमिशनर से हस्तक्षेप की भी मांग की।।
अली द्वारा दायर वाद में कहा गया की जितेंद्र मानवीय भूल और मानसिक विक्षिप्त के चलते भारतीय सरहद पार पर पाकिस्तान की खोखरापार सरहद में तारबंदी पार कर पहुंच था।।इस दौरान उसे प्यास लगने के कारण पास की पाक सीमा चोकी पर रेंजर के पास पानी पीने पहुँच गया था।इसी दौरान उसे पकड़ लिया।दो महीने की पूछताछ के बाद उसे किशोर जेल हैदराबाद भेज दिया।।उससे एजेंसियों द्वारा संयुक्त पुछताछ भी की गयी।मेडिकलजांच में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया साथ ही सिकल्स एनीमिया का रोगी भी।।उसका उपचार भी रेंजर द्वारा कराया गया।चार बार उसे सेना द्वारा खून चढ़ाया गया।
उसके मस्तिष्क मे रक्त विकार हे।उसका अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए भी चिकित्सको द्वारा लिखा गया हैं।।अली ने न्यायलय में जितेंद्र के भौतिक सुरक्षा उसकी मेडिकल जांच की निगरानी और पारदर्शी रूप से उसे अपने परिवार से मिलाने की गुहार की गयी हैं।।उन्होंने बताया की जितेंद्र बिदेशी अधिनियम के तहत निर्धारित सज़ा से दो माह अधिक जेल में हैं ।मानवीय पहलु की और गौर कर इस पीड़ित बालक को परिजनों को सौंपने का लिखा हैं।।न्यायलय ने अगली सुनवाई की तारिख मुक़र्रर की हैं।तब तक जितेंद्र किशोर बोर्ड जेल हैदराबाद में रहेगा।।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
7568297777

error: Content is protected !!