देवी नागरानी के लघुकथा संग्रह का लोकार्पण

Vimochan-Jaipur-Barfराष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार “सिंधी साहित्य में लेखिकाओं का किरदार” 26-27 सितंबर 2015, माया इंटरनेशनल होटल जयपुर में सफलता पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।

लेखिका देवी नागरानी के हिन्दी से सिंधी अनूदित लघुकथा संग्रह “ बर्फ की गरमाइश” का लोकार्पण शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वसुदेव देवनानी, प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, और सांसद लोकसभा श्री रामचरण बोहरा ने किया और डॉ. एस. एस. अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल असोशिएशन, के हाथों सम्पन्न हुआ। साथ में मौजूद थे परिषद के निदेशक रवि टेकचंदानी, उपाध्यक्ष श्रीमति अरुणा जेठवानी, पूर्व अध्यक्ष व संयोजक डॉ. भगवान अटलानी, समन्वयक श्री रमेश गुरुसहानी।

सभाग्रह में मौजूद थे सिंधी समाज के दस्तावेजी हस्ताक्षर व परिषद के सम्माननीय हीरो ठाकुर, गोवर्धन शर्मा घायल, हरीश देवनानी, श्री कमलेश मूरजानी, श्रीमति अंजलि वाधवानी, डॉ. कमला गोकलानी, इन्दिरा शबनम, श्रीमति रशिम रामानी, लीला कृपलानी, वीणा शिरंगी, शलिनी सागर, डॉ. निर्मला आसनानी, श्रीमती रोमा जयसिंघानी, श्रीमति कौशल्या आहूजा, डॉ. संध्या कुंदनानी, श्रीमती आशा चाँद, डॉ। उषा सरस्वत, डॉ. विम्मी सदारंगानी, श्रीमती शोभा ला लचंदानी, श्रीमती बरखा खुशालानी, श्रीमती कमला भूटानी। व इस अधिवेशन को सफलता प्रदान करने वाले गण श्री रमेश गुरसहानी, श्रीमती अंजलि पंजवानी, संगीता गुरुसहानी, राजकुमारी करनानी, पूजा चाँदवानी, गीतांजलि आईलानी, कुमारी गायत्री, मोहन नानकानी, मनु रावतानी, हरीश करमचंदानी, अशोक वाधवानी, मुकेश इसरानी, सतीश भाटिया, पीयूशा लीलरामनी, हेमंत खटवानी, व अन्य सदस्य। दो दिवसीय इस समारोह में सिन्धी साहित्य की लेखिकाओं के साहित्य में योगदान और नारी विमर्श में मोक्ष के द्वार खोने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

error: Content is protected !!