सुंधा माता/ अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा जालौर कि आम चुनावी बैठक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री संतोष भारतीजी महाराज जूना अखाडा भादराजूण की ढाणी आहोर और श्री श्री 1008 श्री सुन्दरगिरीजी महाराज पीठाधीश्वर दूदेश्वर महादेव मठ रतनपुरा धोरा मारवाड़ गुढामलाणी के सानिध्य और जिलाध्यक्ष मोहब्बत सिंह की अध्यक्षता मे सुंधा माता स्थित समाज की धर्मशाला मे सम्पन्न हुई ।
महासभा के जिला समन्वयक गजेसिंह वमल ने बताया कि बैठक मे युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवारो ने दावा पेश किया आपसी सलाह-मशविरा और समन्वय से सभी युवाऔ की भावनाऔ को देखकर भंवर सिंह राजपुरा के पक्ष मे सभी उम्मीदवारो ने अपने विवेक से चुनाव नही लङने का फैसला किया जिस पर चुनाव अधिकारी हन्वतसिंह मांगलिया ने भंवर सिंह राजपुरा को अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा जालौर के युवा प्रकोष्ठ के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की ।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राजपुरा ने संतो से आशिर्वाद लिया और समाज की आशाऔ अपक्षेऔ और विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर उपस्थित अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावणा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए तभी सफलता मिलेगी रावणा ने संगठन के फायदे बताते हुए सभी समाज बंधुऔ को समाज से जुङने का आह्वान किया बैठक को महेन्द्र सिंह दासपा ने भी संबोधित किया अन्त मे जिला समन्वयक गजेसिंह वमल ने अधिकाधिक संख्या मे पधारे युवाऔ और समाज बंधुऔ का आभार व्यक्त किया और आपसी समन्वय से भंवर सिंह राजपुरा को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाने पर सभी को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गणपतसिंह पढीयार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चरण सिंह सांखला, बाडमेर जिलाध्यक्ष नारायण सिंह पंवार, समस्त जिला पदाधिकारी, ब्लोको के पदाधिकारी और भारी तादाद मे युवा और समाज बंधु उपस्थित थे।
गजेसिंह राठौङ वमल
जिला समन्वयक जालौर
अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा
9828837548

Jay shree hukam saa
Apko bahut bahut subkamna saa