(डीएएसएफआई) राजस्थान राज्य इकाई सोमवार को फरीदाबाद के सुनपेड़ दलित
हत्याकांड के विरोध में राज्य भर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम
ज्ञापन सौंपा जायेगा।
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुनपेड़ अग्नीकांड
की निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में दलित समुदाय पर लगातार हमले किये
जा रहे है,सरकार सिर्फ अपनी राजनीति करने में लगी है । सरकार को नींद से
जगाने के लिए संगठन राज्य भर में प्रदर्शन करेगा।