सरकारी स्टॉक रजिस्टर हो ऑनलाइन-मुख्यमंत्री

vasundhara 7बाड़मेर/जयपुर, 24 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ’आपका जिला, आपकी सरकार’ कार्यक्रम के दौरान पेयजल विभाग, विद्युत कम्पनियों आदि के निरीक्षण के दौरान कहा पाया कि वहां रखे सामानांे का स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज सही तरीके से नहीं किया जा रहा है तथा कई तरह के बहुमूल्य सामान बिना स्टॉक एन्ट्री के उपयोग में लाये जा रहे।
उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी स्टॉक रजिस्टर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के समय में सारी जानकारी एक क्लिक से उपलब्ध हो जानी चाहिए। इससे सामानों की चोरी तथा गलत उपयोग को रोका जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में कण्डम हो चुके वाहन, उपयोग में नहीं आने वाले सामान को भी बेवजह स्टोर में दर्शाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ऐसे अनुपयोगी की एक साथ नीलामी कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जगह की साफ सफाई भी हो सकेगी।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
7568297777

error: Content is protected !!