विभिन्न पंचायतो में अटल सेवा केंद्रों पर करेंगे जनसुनवाई
राजसमन्द। सांसद और भाजपा प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द विधानसभा की विभिन्न पंचायतों के अटल सेवा केंद्रों पर जनसुनवाई करेंगे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ 26 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 8 बजे एमडी, 9 बजे भाटोली, 10 बजे राज्यवास, 11 बजे मोही, 1 बजे पीपली आचार्यन, 2.30 बजे वणाई और 4 बजे महासतियों की मादड़ी में जनसुनवाई करेंगे। सभी पंचायतों में जनसुनवाई का स्थान अटल सेवा केंद्र ही रहेगा।
