बिरसा मुंडा की जयंती मनाई एंव पिंकी कुमारी को किया समानित

IMG-20151115-WA0013सीकर । छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टुडेन्ट फ्रंट आफ इण्डिया(DASFI) की
ओर से स्वाधीनता संग्राम के आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती
मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली व
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र देवठिया ने की।

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र देवठिया ने बताया कि NCC नेशनल गेम्स 2015 मे
राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी मे तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पिकी
वर्मा को बाबा साहब की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने बिरसा मुंडा की जीवन परिचय की जानकारी
देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा का सामाजिक क्रांति व देश के हित मे दिया
गया योगदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।
इस मौके पर महासचिव अशोक वर्मा ;उपाध्यक्ष रामचन्द्र बरवड;सुनील देवठिया;
प्रवीण; राकेश देवठिया;छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशी अरविन्द वर्मा; सुरेश
रामपुरा;अशोक रामपुरा; शंकर लाल कुमावत; संजय;ताराचंद;तेजप्रकाश; भवर लाल
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!