जोधपुर में रेल महाप्रबन्धक के साथ सांसद राठौड़ की महत्वपूर्ण बैठक
नाथद्वारा-मारवाड़ ब्रॉडगेज सर्वे को जल्दी पूर्ण करने की कवायद
राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने जोधपुर रेल मण्डल मुख्यालय, जोधपुर में रेलवे के महाप्रबन्धक (जी एम) और क्षेत्रीय प्रबन्धक (डी आर एम)के साथ आयोजित बैठक में रेल सेवा की दृष्टि से राजसमन्द जिले के साथ पुरे संसदीय क्षेत्र को कैसे सुविधा सम्पन्न किया जाय इस सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में राठौड़ ने कहा की राजसमन्द जिला बिना ट्रेन का जिला हे इस कारण समुचित विकास में कई बाधाएं उत्पन्न होती हे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की 17 नवम्बर को जोधपुर में रेलवे महाप्रबन्धक और क्षेत्रीय महाप्रबन्धक के साथ आयोजित बैठक में सांसद राठौड़ ने बजट में पारित नाथद्वारा से मारवाड़ जंक्शन तक की ब्राडगेज लाइन का सर्वे जल्दी से जल्दी पूरा करवाकर सकारात्मक परिणाम दिलाने के लिए संयुक्त बैठक की। पिछले दिनों नाथद्वारा आये महाप्रबन्धक ने नाथद्वारा रेलवे स्टेशन को शहर के करीब लाने की सकारात्मक पहल की थी जिसपर सांसद ने बैठक के दौरान एक बार फिर याद दिलाते हुए कहा की नाथद्वारा स्टेशन पास आने से यात्रियों को सुविधा रहेगी तो यात्री भार भी अवश्य बढ़ेगा जिससे रेलवे को आर्थिक हानि की कोई संभावना नही रहेगी। राठौड़ ने कांकरोली के रेलवे स्टेशन को भी जब तक ब्रॉडगेज सेवा से युक्त नही हो जाए तब तक पूर्ववर्ती सेवाएं बहाल करने और मीटर गेज पर चलने वाली मावली-मारवाड़ ट्रेन का समय भी अधिक कनेक्टिविटी के आधार पर ठीक करने की मांग रखी
बैठक में राठौड़ ने डेगाणा विधानसभा के डेगाणा जंक्शन पर सुलभ कॉम्पलेक्स बनवाने, प्लेटफार्म संख्या 3 को ऊँचा उठाने, स्टेशन पर सी सी टी वी केमरे लगाने, ए टी एम चालू करवाने, यात्री प्रतीक्षालय को ठीक करवाकर महिला यात्री प्रतीक्षालय अलग से बनवाने, जयपुर-बीकानेर का समय पूर्ववत करवाने, कुंदड़ा-डेगाणा-जोधपुर जंक्शन के ट्रैक का दोहरीकरण करवाने की बात कही। वंही मेड़ता में आ रही रेल समस्याओं के समाधान के लिए रेल बस को डेमो ट्रेन में परिवर्तित करना, रेल बस के फेरे बढ़ाना, मेड़ता सिटी से पुष्कर तक नई रेल लाइन बिछाने हेतु सर्वे करवाना, मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड तक डी एम यू चलाने की मांग रखी और कहा की मेड़ता सिटी से जोधपुर, बीकानेर और परबतसर डी एम यू चला दी जाती हे ट्रेनों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी तथा छोटे स्थानों पर रेल रोकने की मांग का भी समाधान हो जाएगा। रेण रेलवे स्टेशन दिल्ली मेल, जोधपुर हावड़ा के ठहराव, हनुमानगढ़ जयपुर एक्सप्रेस को बाईपास न निकाल कर मेड़ता रोड स्टेशन पर ठहराव, सालासर जोधपुर-दिल्ली का ठहराव गोटन स्टेशन पर करवाने टालनपुर रेलवे फाटक पर पुलिया का निर्माण करवाने की भी मांग रखी। इसके अलावा सांसद राठौड़ ने रेण रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सुविधा, मेड़ता-रतनगढ़ डेमू गाड़ी के दो दो फेरे बढ़वाना, बर-बिलाड़ा वाया जेतारण रेलवे लाइन की स्वीकृति करवाना, जेतारण में टिकिट खिड़की शुरू करवाना जेसे प्रमुख बिन्दुओ पर रेलवे महाप्रबन्धक और क्षेत्रीय महाप्रबन्धक का ध्यान आकर्षित किया जिस पर महाप्रबन्धक अनिल सिंघल और राहुल कुमार गोयल ने कहा की बहुत जल्दी ही इन मांगो का निस्तारण कर जनता को रहत दी जाएगी।
