राजे और उद्योगपतियों ने कहा-राजस्थान है तैयार

resurgent rajasthanदो दिवसीय रिसर्जेंट राजस्थान समिट 2015 की का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली, शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू, राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश को न्यौता दिया। उद्योगपतियों ने व्यापार करने को आसान बताया और कहाकि वे यहां जरूर निवेश करेंगे। इस मौके पर लोकगायिका भंवरी देवी, गायक मोती खान और अभिनेता इरफान खान ने मेहमानों का अपने अंदाज में स्वागत किया और संदेश दिया कि, राजस्थान तैयार है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने उद्योगपतियों को राजस्थान में निवेश करने का न्यौता दिया। उन्होंने कहाकि अगले पांच साल में राजस्थान देश का पावर बैंक होगा। इसके बाद महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने कहाकि रिसर्जेंट राजस्थान की आज चारों ओर धूम है। उन्होंने कहा, राजस्थान म्हारो देश। वहीं वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने कहाकि उन्होंने इससे पहले इतना सुंदर जयपुर कभी नहीं देखा। अनिल अंबानी ने राजस्थान में व्यापार करने में आई सहूलियत की तारीफ की।

error: Content is protected !!