सरकारी कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने के लिए कानून की मांग।
करेड़ा 3 जनवरी 2016 / एक मजबूत प्रभावी और जनोपयोगी जवाबदेही कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यभर में निकाली जा रही जवाबदेही यात्रा 11 जिलों में होते हुए आज करेड़ा पंहुची।जहाँ पर करेडावासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। बीज गोदाम पर यात्रा के पंहुचते ही ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के जरिये यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया ।
जवाबदेही यात्रा की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी ने जानकारी दी कि करेड़ा में इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गयी जो हनुमान दरवाजा होते हुए बस स्टैंड पंहुची। बस स्टेण्ड पर नुक्कड़ नाटक और जन सभा आयोजित की गयी। सभा को संबोधित करते हुए मजदूर किसान शक्ति संगठन से जुड़े निखिल डे ने कहा कि मोटी मोटी तनख्वाह लेने वाले कर्मचारी अगर अपना काम पूरा नहीं करें तो उनको जिम्मेदार मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक जवाबदेही कानून बना कर लागु किये जाने की मांग उठाई।
यात्रा के साथ चल रहे वरिष्ठ समाजसेवी शंकर सिंह ने सभा में कहा कि आम नागरिक की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है लोग राशन पेंशन और नरेगा की मजदूरी के लिए दर दर भटक रहे है।इन जरूरतमंद लोगों की सुनवाई हो और उनकी शिकायत पर कार्यवाही हो ।इस हेतु यह 100 दिन की यात्रा निकल रही है जो की सभी 33 जिलों में जायेगी।
सभा को मुकेश गोस्वामी ,पारस बंजारा ,तारा अहलूवालिया ,बालू लाल गुर्जर एवम् शामलात भूमि सुरक्षा समिति के हरनाथ सिंह खिडिया ने भी संबोधित किया ।
जवाबदेही यात्रा इसके पश्चात हिन्दू मुस्लिम एकता की जीवंत मिशाल सरकार सैलानी आश्रम पर पहुंची ,जहाँ पर गद्दीनशीन मोहम्मद सलीम सैलानी की ओर से दिलीप भाई , अयूब खान, जगदीश बंजारा ,दौलत राज नागोडा, डालचंद रैगर, डॉ रमेश चन्द्र सामरिया, देबी लाल मेघवंशी ,लादु लाल, राकेश शर्मा ,याकूब खान कायमखानी ,सुरेश पाराशर, कुलदीप सिंह ,सावन कुमार फारुख छिपा ,भगवत सिंह तथा कुंवर भाई आदि ने स्वागत किया ।
दरबारे सैलानी आश्रम में आयोजित सद्भावना सभा में बोलते हुए आश्रम से जुड़े हुए वक्ताओं ने कहा कि आज देश के सब नागरिकों को मिल जुल कर आपसी प्यार और स्नेह से रहने की आवश्यकता है। हिन्दू हो या मुसलमान सब भाई भाई है और सबको एक साथ प्यार से रह कर देश और मानवता की सेवा करनी है।इसके बाद यात्रा आसीन्द के लिए प्रस्थान कर गयी।
यात्रा की ओर से बताया गया कि 4 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जवाबदेही मेला लगाया जायेगा और जिला प्रशासन के साथ भी वार्ता की जायेगी।
मुकेश गोस्वामी, भंवर मेघवंशी
जवाबदेही यात्रा की ओर से