विट्ठल नाथ जी का 500 वां प्राकट्योत्सव पर निकली शोभायात्रा

vitthlnath ji shobhayatra 1vitthlnath ji shobhayatra 2श्रीमद श्री गुसांई जी विट्ठलनाथ जी का 500 वां प्राकट्योत्सव धूमधाम से महोत्सव के रूप में मनाया गया , इस अवसर पर निकली शोभायात्रा में वैष्णवों का शैलाब उमड़ पड़ा , शोभायात्रा के पुरे मार्ग में वैष्णव जन महिला पुरुषों ने जगह जगह श्रीनाथ जी के भजनों पर जम कर नृत्य किया , श्रीनाथ जी के उत्सव दर्शन करने भी वैष्णों का शैलाब उमड़ पड़ा

अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद प्रदेशाध्यक्ष राजेश भाई शाह ने बताया की गुसांई जी विट्ठल नाथ जी के प्राकट्योत्सव के 500 सो वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में स्थानीय श्री नाथ जी मंदिर में पुरे दिन महोत्स्व के विशेष दर्शन हुए , मंदिर को भव्य विद्युत सज्जा से लकदक सजाया गया

शोभायात्रा के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

परिषद के सचिव जिलाध्यक्ष जयंती लाल पारीख ने बताया कि प्राकट्योत्सव के अवसर पर स्थानीय श्रीनाथ जी मंदिर से भोग आरती दर्शन के बाद भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो जड़ियों की ऑल बड़ा बाजार , सिंधी बाजार , सब्जी मार्किट , खेरदीवाड़ा होकर पुनः मंदिर पहुंची , शोभायात्रा में गुसाई जी और श्रीनाथ जी की बग्गी के आलावा घोड़े , आगे चल रहे थे , श्रीनाथ जी भजनो की बेंड पर धुनों पर वैष्णव जन महिलाए और पुरुषों ने जम कर नृत्य किया , कई जगह गरबा रास भी किया गया शोभायात्रा में वैष्णव महिलाए केशरिया वस्त्र में मंगल कलश के साथ चल रही थी तो वैष्णव जन स्वेत वस्त्र और केशरिया उपरना धारण कर कीर्तन गाते चल रहे थे , शोभायात्रा में भुवनेश भाई शाह , मथुरा दास पारीख , हेमंत चौहान , प्रभुलाल साहू , कृष्णदास पारीख , रमेश गोठी , नवनीत लाल पारीख , अशोक पाहुजा , सुनील पारीख , पुरुषोत्तम जोशी , गिरिराज औदीच्य , मंगलबेन राजपूत ,और श्रीमती आशा पारीख व्यवस्थाओं को संभाल रहे थे

श्रीनाथ जी मंदिर के अधिकारी और परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया की शयन दर्शन के पश्चात मंदिर में बधाई कीर्तन का आयोजनहुआ कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया

हेमेन्द्र श्रीमाली
मिडिया प्रमुख
अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद उदयपुर
9414158788

error: Content is protected !!