स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर नव चैतन्य कार्यशाला

swami-vivekananda thumbराजसमन्द। स्वामी विवेकानन्द की 153 वीं जयंती के अवसर पर नव चैतन्य कार्यशाला के माध्यम से युवा दिवस मनाया जाएगा। विवेकानन्द विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक लिलेश खत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द हमारे प्रेरणा के स्त्रोत होने के साथ ही युवाओं के आदर्श भी हें और इसीलिए आज 13 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 9 बजे से द्वारिकाधीश महाविद्यालय में युवाओं को नई दिशा देने के लिए नव-चैतन्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हे। कार्यशाला तीन सत्रो में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के पहले सत्र को डा. राकेश तैलंग द्वितीय सत्र को कर्नल गुमान सिंह और अंतिम व तृतीय सत्र को डा.भगवती प्रसाद शर्मा संबोधित करेंगे। कार्यशाला के प्रेरणा स्त्रोत रहे क्षेत्रीय सांसद हरिओम सिंह राठौड़ भी सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम में विविध क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थी और कार्य कर रहे युवा, सामाजिक कार्यकर्त्ता, और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!