विदाई सम्मान समारोह आयोजित

DDDDछात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रंट ऑफ इण्डिया (DASFI) सीकर द्वारा उधोग नगर थाना प्रभारी इन्द्राज मरोडिया के नागौर स्थानान्तरण होने पर विदाई सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगठन की ओर से मरोडिया को गुलदस्ता; डीएएसएफआई वार्षिक विवरणिका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान मरोडिया ने संगठन का आभार जताते हुए शिक्षा व संघर्ष के साथ आगे बढने का संदेश दिया.

इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र देवठिया;प्रवक्ता सुनील देवठिया; रामचनद्र बरवड; आदित्य बेरवाल;सुरेश रामपुरा; अशोक वर्मा इत़्यादि मौजुद थे.

error: Content is protected !!