माननीय जिला कलेक्टर महोदय
बाड़मेर
माननीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद बाड़मेर
विषय ऐतिहासिक सोन तालाब के जीर्णोध्दार की कार्य योजना को जल स्वावलम्बन और नरेगा में स्वीकृत करने हेतु
महोदय जी
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हैं की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक सांस्कृतिक और पारम्परिक सोन तालाब की सफाई अभियान भारत स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित की गयी जिसमे बाड़मेर की जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इस तालाब के पुराने स्वरुप को बहाल का प्रयास किया ,बाड़मेर का यह तालाब महत्वपूर्ण हैं इस तालाब से बाड़मेर शहर की आधी आबादी पानी पिटी थी ,शहर का एकमात्र पनघट हैं ,देख रेख और सरंक्षण के आभाव में बदहाल हो गया तो कुछ लोगो द्वारा इसके कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण कर इसका सौंदर्य बिगाड़ दिया ,यह महत्वपूर तालाब हैं जन्हा राजस्थान के खास पर्व गणगौर की पूजा इसी तालाब पे होती हैं ,
श्रमदान के बाद इसकी स्थति और सफाई में काफी सुधर किया गया हैं मगर इसे जीर्णोध्दार की सख्त आवश्यकता हैं ,आपसे निवेदन हैं की इस तालाब को मुख्यमंत्री महोदय की अति महत्वकांक्षी जल स्वावलम्बन योजना से जोड़कर इसका पुराण स्वरुप बहाल किया जाए ,साथ ही इसे नरेगा से जोड़कर इसे बाड़मेर के पर्यटन और रमणीक स्थान के रूप में विकसित किया जा सकता हैं , इसे नगर परिषद की कार्य योजना से जोड़ा जा सकता हैं ,
निम्न लिखित कार्य इस तालाब पर कराये आवश्यकता हैं ,इस जीर्णोध्दार की ग्रुप सदस्य उठाने को तैयार हैं
(तालाब के एक और रेलिंग का काम कराया जाए )
(तालब की बाउंडरी को पूरा किया जाये )
(तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत की जाए )
(तालाब की पाल पर बगीचा विकसित )
{तालाब के आस-पास सामुदायिक शौचालय बनेंगे। )
{तालाब में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये )
{तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य किया जाये )
{तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें
लगाई जाये )
{जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश की जाए )
{तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएं )
{विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएं जाए )
{तालाब के चारों ओर सीसी रोड की मरम्मत की जाए )
(इसे पूर्णतः सरंक्षित क्षेत्र घोषित किया ,जाए)
कृपया उपरोक्त प्राथमिकता से स्वीकृत करा इस पारम्परिक और ऐतिहासिक तालाब को जाए ,
सादर
भवदीय
ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर
7597450029