सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अनिल गुप्ता प्रेसनोट लेखन प्रतियोगिता में सहायक जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार जैन को पुरस्कृत करते हुए।जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मुख्यालय पर 7 जनवरी को आयोजित की गई प्रेसनोट लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं का आज पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार एलएन शर्मा, द्वितीय पुरस्कार आशीष कुमार जैन और तृतीय पुरस्कार शंकरलाल चतुर्वेदी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अनिल गुप्ता ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मानव संसाधन के विकास में इस तरह की प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी जनसंपर्क अधिकारियों को अपने प्रेसनोट कौशल को प्रदर्शित करने के लिए तथा उसमें इजाफा करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए।