किरण माहेश्वरी ने किया राजसंमद के भावा से अभियान का आगाज

संत-महात्माओं, जनप्रतिनिधियों और जनसमूह ने दिखाया अपूर्व उत्साह
जलदाय मंत्री ने फावड़ी चलाकर किया श्रमदान

123456जयपुर, 27 जनवरी। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा जल ही आने वाले कल की कहानी लिखेगा। जल की बचत और संरक्षण करके ही हम हमारा भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
श्रीमती माहेश्वरी बुधवार को राजसमन्द जिले की ग्राम पंचायत वणाई में ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसों की कहीं कोई कमी नहीं है लेकिन सरकार चाहती है कि राज्य का हर व्यक्ति जल की महत्ता समझे और जल संरक्षण के प्रति अपना कर्तव्य निभाए। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे इस अभियान को जनता के समक्ष लाई हैं। उनका सपना है कि हर गांव, हर शहर पानी के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर बने।
जलदाय मंत्री ने अभियान का श्रीगणेश राजसमंद जिले की भावा ग्राम पंचायत के भावा गांव से किया। इसके बाद डूमखेड़ा, वासनी, बिनोल, फियावड़ी, पीपली आर्चायन और कुंवारियां में कार्य का शुभारंभ करवाया और राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वणाई में जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर भारी जनसमुदाय और लोगों की दिलचस्पी देखते ही बन रही थी। हर व्यक्ति किसी भी न किसी तरह सहयोग करता नजर आया। कोई श्रमदान करके तो कोई आर्थिक मदद करके तो कोई मशीनी सहायता देने के लिए उत्सुक नजर आया। जलदाय मंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी खूबी यही है कि जरूरत के समय हम भेदभाव भुलाकर एकजुट हो जाते हैं।
सभी गांवों में स्थानीय संतों और साधुओं के कर कमलों से कार्यों का शुभारंभ करवाया। वणाई में प्रभु श्री द्वारिकाधीश पीठ के महंत डॉ वागेश बाबा, रोकडि़या हनुमान मंदिर के महंत श्री नारायणदास व अन्य संतों की उपस्थिति रही।
इस दौरान सांसद हरिओम सिह़, जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी समेत सभी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!