कोयला घोटाले को लेकर राजस्थान भाजपा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके तहत 14 सितंबर को अंबेडकर सर्किल पर दोपहर 12 बजे से धरना दिया जाएगा। इसमें केन्द्र सरकार की गलत नीतियों और कांग्रेस के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक हुई इसमें कोल आवंटन घोटाले के संबंध में व्यापक स्तर पर जनजागरण की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।
उन्होंने प्रांत के सभी कार्यकत्र्ताओं को आह्वान किया कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य मतदान केन्द्र को बनाकर किया जाएगा। बैठक में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद ओमप्रकाश माथुर, मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़ एवं राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव थे।
चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर 2, 3 एवं 4 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 26 सितंबर को एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक 27 एवं 28 सितंबर को सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी।