भीलवाडा डेयरी चुनाव : राम लाल जाट की हैट्रिक

कांग्रेस का बजा डंका, सत्ता पक्ष भाजपा की करारी हार
bhilwara samacharभीलवाडा / भीलवाडा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड (भीलवाडा डेयरी) के 12 संचालक मंडल के सदस्यों के लिए आज हुए मतदान मे 204 प्राथमिक दुग् समिति के अध्यक्षों ने मतदान किया । 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान हुआ । मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद असलम के सुपरविजन में मतगणना हुई जिसमे कांग्रेस समर्थित और पूर्व मंत्री राम लाल जाट गुट के सभी 12 सदस्य जीते और भाजपा के दो सदस्य गोविन्द सिंह चूण्डावत, शिव वस चरण सिंह राठौड की करारी हार हुई । डेयरी चुनाव में भाजपा की करारी हार ने स्पष्ट कर दिया है कि सहकारिता क्षेत्र में भाजपा शून्य है उसका कोई वजूद नही है वही इस हार ने भाजपा की किरकिरी कर दी । डेयरी अध्यक्ष का चुनाव कल शुक्रवार को सवेरे होगा सभी 12 जीते हुए संचालक मंडल के सदस्य अध्यक्ष का चुनाव करेगे । इस चुनाव में रामलाल जाट की एक बार फिर डेयरी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होगी ।
रामलाल जाट का सफर
जाट ने अपना राजनैतिक सफर भीलवाडा डेयरी अध्यक्ष ही शुरू किया था । पहली बार जाट सन 1996 मे , दूसरी बार सन 2007 मे और अब तीसरी बार 2016 मे उनकी पुन ताजपोशी हो रही है ।

कांग्रेस के विजेता संचालक मंडल सदस्य
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम लाल जाट , तथा परसराम शर्मा, भैरू लाल जाट पुत्र रामचंद्र जाट, भैरू पुत्र जमना लाल जाट , निमूबाराम, गोपाल कुमावत, मूलचन्द गुर्जर, मानवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती काली, रमेश जाट, रामकरण जाट, श्रीमती बदाम देवी जाट ( सभी कांग्रेस ) भाजपा के हारे
गोविन्द सिंह चूण्डावत, शिवचरण सिह राठौड ( भाजपा ) है ।

error: Content is protected !!