राजसमन्द। सांसद और भाजपा के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज जेतारण में जनसुनवाई करेंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ 3 फ़रवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे से जेतारण विधानसभा में प्रवास करेंगे। जनसुनवाई से पूर्व सांसद राठौड़ प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय जेतारण के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त दोपहर 1 बजे आगेवा, 2 बजे चावण्डिया, 3 बजे पाटव, 4 बजे देवरिया पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर जनसुनवाई के साथ साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं की जनता को जानकारी देंगे।
