राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की मुम्बई हमले से जुड़े डेविड कोलमैन हेडली के बयानों से साफ़ जाहिर होता हे की इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती आतंकवादी थी। सांसद राठौड़ ने कहा की कांग्रेस ने वोट की राजनीति के खातिर इशरत को सपूत करार दे दिया जो कि देश को नुकासन पहुँचाने वाली थी, कांग्रेस और नितीश कुमार ने अपने अपने फायदे के लिए अपने तरीके से आतंकवादी का महिमा मंडन किया जो की शर्मसार करने वाला हे। नितीश ने इशरत को बिहार की बेटी बताया था जबकि भाजपा वर्ष 2004 में गुजरात में हुए एनकाउंटर के बाद से ही आतंकी बता रही हे और अब हेडली के बयान से साफ़ हो गया हे की कांग्रेस के बयान देशहित में नही थे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा द्वारा जारी बयान में सांसद राठौड़ ने भाजपा, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरुद्ध कांग्रेस पर राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस ने फिदायीन आतंकवादी इशरत के नाम पर देश को तोड़ने और राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया हे जिसके लिए कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधीऔर नितीश कुमार को सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
