बीवीएम, बीएमपी ने सौंपा ज्ञापन

20160223_165128बाड़मेर 23 फरवरी । भारतीय विद्यार्थी मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्टपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि रोहित वेमुला के मामले में सरकार ने अभी तक जिम्मेदार मंत्री स्मृति इरानी ओर श्रम मंत्री बदारू दतात्रेय को मंत्र पद से नहीं हटाया है मंगलवार को वाराणसी में नरेन्द्र मोदी का विरोध कर रहे बीवीएम, बीवाईएम, बीएमपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी संगठन निदंा करता है। संगठन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। बीवीएम प्रदेष महासचिव जोगाराम मंगल ने कहा कि आज एक साथ सारे देष भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्षन हो रहा है। रोहित वेमुला के परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलेगा हर जगह प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया जायेगा।
बीवाईएम संयोजक अषोक जोगल ने कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रही है। जिसको जनता बर्दाषस्त नहीं करेगी। ज्ञापन के समय प्रदेष महासचिव जोगाराम मंगल, बीवाई एम संयोजक अषोक जोगल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष पुखराज वरण, प्रकाष हाथला, नेताराम जयपाल, मनोज पंवार, सुंदीर जयपाल, प्रमेष मकवाना, जोगराज सहित कई जने उपस्थित थे।

पुखराज वरण
कॉलेज इकाई अध्यक्ष
मो. 9549207177

error: Content is protected !!