बिजली कंपनियों की लूट से जनता को बचावें

badmer newsबाड़मेर। मुख्यमत्रंी बिजली कंपनीयों की लूट से जनता को बचावें। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के लक्ष्मण बडेरा ने मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर मांग की है कि बिजली कंपनीयां जनता पर बिजली की दरेें व अन्य कर लगाकर राज्य की जनता को बेहिसाब लूट रही है। बिजली कंपनीयां चारेी व छीजत रोकने में असफल रही उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बिजली कंपनीयों द्वारा सिक्योरिटी राषि वसूलने का विरोध किया और मांग की है इस प्रकार से जनता से बेहिसाब वसूली से जनता में भारी रोष है। बिजली कंपनीयों के खराब प्रबंधन के कारण पिछले पांच साल में पचास फिसदी बिजली महंगी हो गई है तथा कंपनीयां चोरी व छीजत का घाटा पूरा करने के लिये इमानदार उपभोक्ता की जेब काट रही है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने मुख्यमंत्री को लिखा कि पांच सौ व हजार के बिल जनता भरती थी। मगर अब इसी जनता को दस गुणा से ज्यादा बिजली का बिल चुकाना पड़ रहा है। बिजली के झूलते तारों ने सैकड़ों प्राणीयों की जान ली है फिर भी कंपनीयां सुरक्षा के साधन नहीं अपना रही है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिये कंपनीयों के पास बड़ी फौज है पुलिस है जिस पर हर महिनें अरबों खर्च किये जाते हैं लेकिन बिजली कंपनीयां काल्पनिक घाटा बताकर जनता से जबरन वसूल रही है। जनता को कनेक्षन काटने का डर बताकर जनता पर महंगी दरों व अन्य करों का बोझ डालकर पैसा वसूल रही है। मजदूर नेता ने जनता को पनप रहे असंतोष से अवगत कराते हुए कहा कि कंपनीयों की लूट से जनता को बचावें अन्यथा सरकार को जन आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है।
लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!