ग्रामसेवक संघ, सरपंच संघ तथा नरेगा कार्मिक संघ की बैठक संपन्न

badmer newsबाड़मेर 23 फरवरी । आज दिनांक 23.02.2016 को ग्रामसेवक संघ बाड़मेर सरपंच संघ बाड़मेर तथा नरेगा कार्मिक संघ की सयुक्त बैठक पंचायत समिति बाड़मेर सभागार में कानसिंह भाटी पीईओ, तनदान जिलाध्यक्ष ग्रामसेवक संघ, मूलाराम पूनिया जिा महामंत्री ग्रामसेवक संघ के सानिध्य मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे ंविषाला नाडी प्रकरण मे ंग्रामसेवक, ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने पर विस्तृत चर्चा, विचार विमर्ष किया गया, बैठकम में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिषाषी अभियंता तथा जिला प्रषासन द्वारा माप के मामले में दोषी नही ंके के बावजूद द्वेषपूर्ण तरीके से ग्रामसवेक, रोजगार सहायक के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दायर करवाया गया जबकि गांवों के धरातल पर आने वाली समस्याओं को नजर अंदाज किया गया है जिससे ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली पर अनावष्यक प्रष्नचिन्ह लगाया गया है। सरपंच संघ, ग्रामसेवक संघ द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय को ज्ञापन पेष कर विषाला प्रकरण की नाडीयों का अन्य अधिषाषी अभियंता के नेतृत्व में समिति गठित कर पुनः मुल्याकंन कराने की मांग की साथ ही महानेरगा के प्रावधानों के अनुसार 45 प्रतिषत कार्य अन्य विभागों से कराने, मांग आधारित योजना होने के बावजूद ग्राम पंचायतों पर श्रम नियोजन हेतू अनावष्यक दबाव बनाने, निरीक्षण नहीं करने, लम्बे समय से एक ही पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के दूसरी पंचायत समिति में स्थानान्तरण करने संबंधी बिन्दुओं पर समस्याओं से अवगत करवाया गया तथा जिला प्रषासन से महानरेगा संचालन में व्यवहारिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब जिला प्रषासन विषाला प्रकरण में उचित कार्यवाही नहीं करता है तब तक बाड़मेर की समस्त ग्राम पंचायतों में महानरेगा में श्रमिक नियोजन का कार्य नहीं किया जायेगा तथा आगामी रणनीति हेतू 2 दिन में बाद जिला कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया जाकर सभी को अवगत करवा दिया जायेगा।
सरपंच संघ की तरफ से अचलाराम चौधरी गालाबेरी, डालूराम उण्डखा, गौतम जैन बिषाला तथा रामसिंह बोथिया, जगुराम कड़वासरा, ने षिरकत की तथा उक्त निर्णय से सहमति जताई। तथा ग्राम पंचायतों के प्रति अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरूद्ध एकजुट होने का आह्वान किया।

(मूलाराम पूनिया)
महामंत्री
ग्रामसेवक संघ, बाड़मेर

error: Content is protected !!