बाड़मेर / सामाजिक सरोकार से जुड़े युवाओ के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार प्रातः आठ बजे राजकीय अस्पताल में श्रमदान का कार्यक्रम जिला प्रशासन और नगर परिषद के सहयोग से आयोजित किया जायेगा,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रविवार को आयोजित होने वाले श्रमदान जिला प्रशासन ,नगर परिषद सहित स्वयं सेवको की भागीदारी रहेगी ,उन्होंने बताया शनिवार को डाक बंगलो आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया ,ग्रुप द्वारा अस्पताल की सफाई के साथ व्यवस्थाए सुधारने पर भी ध्यान आकर्षण कराया जाएगा ,बैठक में अखेदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,पारषद दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,रोशन भाई बालोतरा ,दिग्विजय सिंह चुली ,हितेश मूंदड़ा ,संगीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,सबको जिम्मेदारिया सौंपी गयी।