राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द पहुंचेंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ 5 मार्च शनिवार प्रातः राजसमन्द पहुंचेंगे जँहा प्रातः 11 बजे नगर परिषद् की होने वाली बोर्ड बैठक में भाग लेंगे तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित सांसद कक्ष में उपस्थित रह कर आमजन व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे।