बाड़मेर 04 मार्च 2016 / गडरारोड़ तहसील के किसानों को 2015-16 खरीफ फसल का आपदा अनुदान षिघ्र देने की मांग की मांग की । तामलोर सरपंच हिन्दुसिंह तामलोर व पूर्ण सरपंच छगनलाल माहेष्वरी जयसिंधर ने जिला कलेक्टर को सौंपें ज्ञापन में बताया कि हमारे तहसील क्षैत्र में बाजरा एवं गायों के लिए चारा आदि नहीं हुआ किसानों को खाद्य फसल बाजरा पूर्ण रूप से खराब हो गया एवं गाय व भैसों लिए चारा आदि नहीं है। सरकार द्वारा क्राॅप कंटिग आधारित गिरदावरी से गडरारोड़ तहसील को लाभान्वित किया है जो कि बहुत कम है। स्थिति को देखते हुए क्राॅप कंटिग गिरदावरी का जो बीमा राषि आयी है व न के बराबर है। उक्त वर्णित स्थिति को देखते हुए किसानों के हित के लिए शीघ्र आदान अनुदान की सहायता देने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान पदमाराम गोदारा सरपंच ईषरोल, महिपालसिंह, मुलाराम, भूपेन्द्रसिंह, अजयपालसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, जगदीष राजपुरोहित, मनोज दवे, विजयसिंह तारातरा सहित उपस्थित रहे।
हिन्दूसिंह तामलोर
सरपंच
ग्राम पंचायत तामलोर