जयपुर में अखिल भारतीय रैगर समाज का प्रदेश स्तरीय युवा महासम्मेलन जयपुर आयोजित


बाड़मेर। अखिल भारतीय रैगर समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन रविवार को जयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष विवके खोलिया व अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस बीएल नवल ने की। वहीं मुख्यवक्ता रामचंद्र सुलरिया विधायक डग रहे। तथा उदघाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के शंकरलाल नारोलिया ने दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दौसा भूघर वर्मा, पूर्व विधायक पर्बतसर मोहनलाल चौहान, पूर्व विधायक केकडी बाबूलाल सिंगाडिया, पूर्व विधायक बगरू गंगादेवी, अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुंधा जाझोरिया, पूर्व आईपीएस बीएन रछोया, पूर्व न्यायाधीश देवबक्श रैगर, पूर्व न्यायाधीश प्रयागंचद वर्मा, पूर्व न्यायाधीश पीएम जलू थरिया, प्रधान आयुक्त कष्ठम सीएम चंादोलिया, समाजसेवी ताराचंद जाझोरिया, जिला प्रमुख अजमेर वंदना नोगिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, रेछाप्र समिति के रामकिशोर रैगर, डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव रामसहाय वर्मा, पूर्व महापौर अजमेर कमल बाकोलिया, दिनेश वर्मा कार्यक्रम सलाहकार, भानू खोरवाल प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, डॉ. रविन्द्र नारोलिया कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, पुजा सिंगाडिया कार्यक्रम सलाहकार रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष विवेक खोलिया ने सामाजिक बुराईयों को छोड़ने का संकल्प दिलाया। तथा समाज को संगठित होकर चलने की बात कही। वहीं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने कि बात को लेकर कहा कि शिक्षा ही जीवन का एक मूल आधार है। वहीं रिटायर्ड बीएल नवल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े कड़ी मेहनत करें और सफलता प्राप्त करें। तथा मुख्यवक्ता रामचंद्र सुलरिया विधायक डग ने कहा कि नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे तथा समाज हित में अच्छे कार्य करें। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के शंकरलाल नारोलिया ने समाज को संगठित होने की बात कही। इस सम्मेलन मंे अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उप सचिव सुरेश जाटोल, भानू खोरवाल, रनवत्न गोंसाईवाल, जीवन दीपक, सम्मेलन में अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल गांेसाई, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य चंदन जाटोल, दिनेश कुलदीप धोरिमन्ना, मोहलाल कुर्डिया, राकेश कुलदीप सहित कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चंदन जाटोल
मो.9660088838