विद्यार्थियों के समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रव्यापि जन आन्दोलन जरूरी- राजेष जीनगर

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर का जिला अधिवेषन रविवार को स्थानीय संकल्प कलासेज में राजेष जीनगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू ने इतिहास पर नजर डालते हुए बहुजन समाज के लिए अभिषाप बताया। उन्होनेें कहा कि भारत में शासक वर्ग द्वारा हम मूलनिवासी लोगों को तोड़ने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । बामसेफ के प्रदेष महासचिव रामचन्द्र गढवीर ने संगठन के बारे मंे विस्तार से बताते हुए जातीयों में बंटे बहुजन समाज के एक समाज में जोड़ने की बात करते हुए देष व्यापी जान आदोलन निर्माण करने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इजि. मिश्रीमल जैलिया ने विद्यार्थी वर्ग से भारतीय विद्यार्थी मोर्चा से जुड़कर संगठित शक्ति का निर्माण कर आंदोलन निर्माता एवं बामसेफ के राष्टीय अध्यक्ष वामन मेश्राम जी के नेतृत्व में आदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीएमपी के प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा ने कहा कि शासक वर्ग द्वारा षिक्षा की गुणवता खत्म करने के लिए आठवीं फेल ना करना, कुपोषण ग्रस्ति करने के लिए मिड डे मिल के कार्यक्रम बहुजन समाज को गुलाम बनाने के लिए कर रहे है।
विषिष्ट अतिथि गोरधनसिंह जहरीला ने कहा कि पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के लोगों को संगठित शक्ति का ही परिणाम है कि आज भारतीय विद्यार्थी मोर्चा का अधिवेषन बड़ी संख्या के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बामसेफ प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य राजेष जीनगर ने बताया कि राष्टव्यापी जन आंदोलन निर्माण किये बगैर विद्यार्थी वर्ग की समस्याओ का समाधान संभव नहीं है। कार्यक्रम को भूराराम भील, जोगाराम मंगल, भोजाराम मंगल, सुरेष कुमार, पुखराज वरण, वीरचंद मंगल, सदाम हुसैन, श्रवण भील और रूगाराम सेजू ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर ने राष्टव्यापी जन आदोलन निर्माण निधि के तौर पर 15000 हजार रूप्ये सहयोग राषि भेंट की। बीवीएम महासचिव सदाम हुसैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिवेषन में प्रकाष बोस, कैलाष कड़ेला, पीराराम देवड़ा, चंदन प्रकाष कोडेचा, मालाराम गडवीर, प्रकाष, संतु कुमार, चौथाराम, मगाराम, सुरेष अणखीया, अषोक जोगल, रूगाराम सेजू, सुरेष कुमार भील, तूफान प्रकाष, प्रकाष हाथला, रमेष बालाच, हंसराज राठौड़, केलाष दीपला, कानाराम बारूपाल, ओमप्रकाष पन्नू, कुलदीप बारूपाल सहित सैकड़ों की तादाद में छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीवीएम जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने किया।
थानाराम लोहिया
जिलाध्यक्ष
बीवीएम, बाड़मेर
मो. 9549889098