सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान मंगलवार से

badmer newsबाड़मेर / ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा केयर्न इंडिया और राजवेस्ट द्वारा सी एस आर बजट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा बीते दिनों सी एस आर बजट को सार्वजानिक करने और स्थानीय विकास को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर धरना दिया गया था ,अभियान की अगली कड़ी में जिले भर से आम जन का इस मुद्दे पर समर्थन लेने के लिए मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा ,आज डाक बंगलो में ग्रुप की आयोजित बैठक में ग्रुप सदस्यों द्वारा सर सम्मति से हस्ताक्षर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम शुरू किया जायेगा ,करीं तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर कराये जाने प्रस्तावित हैं ,बैठक में अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इन्दा ,छोटू सिंह पंवार ,शाहिद हुसैन ,दिलीप सिंह गोगादेव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए ,

आगामी रविवार को गूंगा के तालाब पर श्रमदान ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आगामी रविवार को जल स्वावलम्बन और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शिव उप खंड के गूंगा गांव स्थित गुणगासर तालाब पर श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा ऐतिहासिक महत्त्व के गुणगासर तालाब पर श्रमदान का निर्णय लिया गया हैं श्रमदान में ग्रुप फॉर पीपुल्स की जैसलमेर टीम भी अपनी भागीदारी निभाएगी ,ग्रुप की कोर कमिटी की बैठक में निर्णय लिया गया ,

error: Content is protected !!