स्वर्ण व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन जारी, निकाली रैली

badmer newsबाडमेर, केन्द्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणो पर लगाई गई एक्साईस ड्यूटी के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियो का चल रहा आन्दोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा, आन्दोलन की कडी में जिला मुख्यालय पर सोमवार को श्री स्वर्णकार संघ के बेनर तले एक विशाल जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया , यह रैली श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी, श्री ब्राहमण स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एंव श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धनराज सोनी के नेतत्व में निकाली गई, रैली में शामिल होने को लेकर बाडमेर शहर सहित चौहटन, शिव, धोरीमन्ना, बायतु, गुडामालानी, रामसर सहित आस-पास के गांवों के स्वर्णकार बन्धु पहुंचने शुरू हुए और देखते ही देखते बारह बजे तक चौहटन रोड स्थित जगदम्बा मंदिर में हजारों की संख्या स्वर्ण व्यवसायी एकत्रित हो गये, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार एक्साईस ड्यूटी के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियो की रैली करीब एक बजे चौहटन रोड से रवाना हुई जो शहर के मुख्य मार्गों माणक अस्पताल, तेलियो का वास, हनुमान मंदिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से होती हुई कलेक्टर आवास पहुंची, रैली में केन्द्र सरकार की और से स्वर्ण आभूषणो पर लगाई गई एक्साईस ड्यूटी के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे, कलेक्टर आवास पहुंचने के बाद रैली को विराम दे संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व वितमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, वहीं जिला मुख्यालय को सौंपे ज्ञापन में गुडामालानी, चौहटन, शिव, धोरीमन्ना, बायतु, गुडामालानी, रामसर आदि स्थानों से संघ को प्राप्त ज्ञापन भी प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को सौंपे व कलेक्टर से वार्ता कर अपनी बात रखी । जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात सभी व्यवसायी महावीर पार्क पहुंचे, जहां एक बैइक का आयोजन किया गया । बैठक में सभी स्वर्ण व्यवसायियो को वरिष्ठ लोगों ने सम्बोधित किया व आगे की रणनीति पर चर्चा की । चर्चा के पश्चात सर्व सम्मति से आन्दोलन को जारी रखते हुए बुधवार तक बन्द व्यवसाय बन्द रखने का निर्णय लिया गया । वहीं बैठक समाप्ति से पूर्व श्री स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने बाडमेर सहित जिले भर से आये स्वर्ण व्यवसायियों को एक मंच के नीचे आ संगठन की शक्ति एकता का परिचय व आनदोलन में सहयोग देने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
विरोध प्रदर्शन व व्यवसाय बंद बुधवार तक रहेगा जारी
बाडमेर, एक्ससाईज ड्यूटी के विरोध मे स्वर्णकार व्यवसायियो का चल रहा आन्दोलन एवं व्यवसाय बंद बुधवार तक जारी रहेगा, वही विरोध की इस कडी मे बुधवार को सुबह दस बजे सभी स्वर्ण व्यवसायी अहिंसा सर्किल पर एकत्रित हो मानव श्रंखला बना शांति पूर्व तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे, वही विरोध प्रदर्शन के बाद रॉय कालोनी स्थित स्वर्णकार समाज न्याति भवन मे बैठक आयोजन कर अगली रणनीति पर चर्चा करेंंंगे ।

error: Content is protected !!