बाड़मेर/ प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाड़मेर के प्रागंण में 80 वीं शिव जयंति महोत्सव का आयोजन समाजसेवी बालाराम गोदारा के मुख्य आतिथ्य, बहिन बबिता की अध्यक्षता व भगवानदास ठारवानी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोदारा ने कहा कि शिवरात्रि कोई साधारण पर्व नहीं है बल्कि सर्व आत्माओं के पारलौकिक परमपिता निराकार परमात्मा का अवतरण दिवस होेने के कारण सारे विश्व का सर्व महान पर्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाड़मेर की मुख्य संचालिका बहिन बबिता ने कहा कि वर्तमान समय कलियुग अंत और सतयुग आदि के संधिकाल का पहर है। यह पुरूषोतम संगम युग है जब परमात्मा शिव पुनः अवतरित होकर अज्ञान, अंधकार रूपी घारे रात्रि का अंत करवाकर नव विश्व के प्रभात का पुनरोदय कर रहे है। अतः हम सभी आत्माओं को परमात्मा का निमित बनकर अपना कर्तव्य करना है। इस अवसर पर भगवानदास ठारवानी ने कहा कि ब्रह्म कुमारी संस्थान विश्वशांति स्थापना करने मंे अपनी अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम में सुशिला बहिन ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा केक काटकर शिव बाबा का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार और बिहारी पंवार ने बाबा के भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भगवान भाई आसवानी ने स्वागत भाषण दिया। डॉ.राधा बहिन रामावत ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड़ ने किया। इस दौरान सुरेश जाटोल, हिन्दूसिंह राजपुरोहित, चुन्नीलाल भाई, दमाराम भाई, खेतसिंह जांगिड़, खेराज भाई, नरेश भाई, कृष्ण भाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हरिश जांगिड़
मांे.9694837684
