रविवार को पार्क और चौराहो पर ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा श्रमदान

jaisalmer newsजैसलमेर / सामाजिक सरोकारों और जन हिट के मुद्दे से जुड़े ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर द्वारा रविवार को जैसलमेर मुख्यालय पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,जैसलमेर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आनंद कुमार व्यास ने बताया की रविवार को ग्रुप सदस्य अमर शहीद सागर मल गोपा पार्क और श्री सत्य देव व्यास पार्क में श्रमदान का आयोजन जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र ,नगर परिषद जैसलमेर के सहयोग से आयोजित करेगा ,इस आशय की अहम बैठक ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमे हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,अनिल शर्मा ,देवेन्द्र पंवार ,विवेक भाटिया जितेंद्र कुमार सोनी ,दीन मोहम्मद ,जितेंद्र सिंह भाटी ,पंकज तंवर ,शैतान सिंह देवड़ा ,पुखराज सोनी ,उम्मैद सिंह जंगा ,नविन वाधवानी ,प्रदीप गौड़ सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ,बैठक में श्रमदान की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श कर अंतिम रूप देकर कार्य योजना तैयार की ,श्रमदान में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर ग्रुप टीम के साथ सेवा कार्य में सहयोग देंगे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता इन दोनों जगहों के अलावा आसपास के क्षेत्र की सफाई भी करेंगे,

error: Content is protected !!