रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव मनाया गया

badmer newsबाड़मेर। स्थानीय रामचौक स्थित रामस्नेही रामद्वारा में श्री रामस्नेही सत्संग मण्डल द्वारा होली फागोत्सव का कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया ।
रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि रामस्नेही संत डॉ. रामस्वरूप शास्त्री के आर्षीवाद से युवा रामस्नेही संत विजयराम महाराज के सानिध्य में रामद्वारा प्रांगण में गुरूवार को दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक फागोत्सव मनाया गया। फागोत्सव में रामस्नेही सत्संग मंडल महिला भक्तों द्वारा होली से सम्बन्धित भगवान कृष्ण राधा के जीवन पर आधारित भजनों को नाचतें गाते हुए मस्ती उमंग से प्रस्तुती दी गई और पुष्पों, गुलाल व फूलों से आपस में होली खेलकर मनाया गया। फागोत्सव में सैकड़ों रामस्नेही भक्त व सत्संग प्रेमी ने भाग लिया। फागोत्सव में रामस्नेही भक्त जसोदा देवी मोदी, मकिया बाई सोनी, मधु सर्राफ, रेखा मुन्दड़ा सहित कई भक्तों ने पधार कर धर्म लाभ लिया।

– राजाराम सर्राफ

error: Content is protected !!