जैसलमेर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे भारतीय वायु सेना के युद्धाभ्यास प्रदर्षन ‘‘आयरन फिस्ट – 2016‘‘ में षिरकत करने के लिए शुक्रवार दोपहर विषेष विमान से जैसलमेर पहुंची।
मुख्यमंत्री के जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, जिला प्रभारी राजस्व मंत्री श्री अमराराम, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जोधपुर सासंद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड, पूर्व विधायक श्री सांगसिंह भाटी एवं श्री किषनसिंह भाटी, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, एडीषनल डीजीपी इंटेलीजेंस श्री यू.आर.साहू, एडीषनल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री वाई.आर.के रेड्डी, सम्भागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, नगर परिषद् सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री, यूआईटी चेयरमैन डॉ. जितेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्री जुगल किषोर व्यास ने अगवानी की।
chandan bhati