तिलक होली खेल दिया भाईचारे का संदेश

IMG_20160322_150723फलसूंड 23 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र के रावतपुरा ग्राम स्थित सैणी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक में आज तिलक होली खेली गई|
इस मौके पर स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष
परबतसिंह जोधा भी उपस्थित थे|भैया बहिनों ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी| प्रधानाध्यापक भोपालसिंह भाटी ने आजकल के केमिकल रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में प्रकाश डाला |उन्होने पानी का सदुपयोग करने की सलाह दी|

error: Content is protected !!