टूटी सड़क से आमजन परेशान

IMG_20160323_100413फलसूंड 27 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र के मानासर फांटा से रावतपुरा जाने वाली सड़क जगह जगह से टूट गई है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |इस सडक की कुछ महीने पहले मरम्मत की गई थी पर घटिया सामग्री के चलते जगह जगह से टूट गई है |

error: Content is protected !!