टूटी सड़क से आमजन परेशान March 27, 2016 by associate फलसूंड 27 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र के मानासर फांटा से रावतपुरा जाने वाली सड़क जगह जगह से टूट गई है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |इस सडक की कुछ महीने पहले मरम्मत की गई थी पर घटिया सामग्री के चलते जगह जगह से टूट गई है |